असम में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पहुँचे अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता।
असम में लगातार भारी बारिश जारी रही , भीषण बारिश के कारण लोग यहां-वहां फंसे हुए हैं । जानकारी के अनुसार भारी बारिश के चलते अब तक 18 जिले प्रभावित हुए हैं , 18 जिलों में बाढ़ से करीब 75 हजार लोग प्रभावित हुए हैं ।
राष्ट्रीय बंजरग दल असम प्रांत के अध्यक्ष दिनेश कालिता ने बतलाया कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय मंत्री व असम प्रभारी मनोज कुमार साहू के मार्गदर्शन में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हमारे संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बंजरग दल के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं और बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए हम डाक्टर के सहयोग से दवाइयां पहुंचाने का कार्य भी कल से प्रारंभ करेंगे । कालिता ने बतलाया कि अब तक कामरूप जिला के रंगिया महाकुंभ के कई बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगभग 300 परिवारों को संगठन द्वारा राहत समाग्री पहुंचाई गई हैं और आगे भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य जारी रहेगा । इस दौरान बाढ़ पीड़ित लोगों को आपदा के तहत प्लास्टिक का तिरपाल वितरण किया गया साथ ही खाद्य पदार्थ में चूड़ा , सत्तू , दाल , चावल , आलू , ब्रैड पैकेट व पानी की बोतलें वितरित की गई हैं । संगठन के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कार्य जारी रहेगा ।
रंगिया जिला महामंत्री अनुप दास , रंगिया ग्राम अध्यक्ष ऐलोंगबार बोरो ,मृणाल दास , प्रसन्नजित दास , रंजित राजबंशी , मृगैन कालिता , पुन्ना दास , अनुप कालिता वह राजु दास सहित संगठन के कई कार्यकर्ता राहत कार्य में लगातार जुटे हुए हैं ।