उमरिया जिले के 33 आरक्षक पदोन्नत।
प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट
उमरिया।
उमरिया . जिले के 33 आरक्षक हुए पदोन्नत पुलिस अधीक्षक फ्री विकास कुमार शाहवाल द्वारा जिले के 33 आरक्षकों को फीती लगाकर आरक्षक से कार्यवाहक प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नत किया। सभी आरक्षक 2011 बैच में उमरिया जिले में भर्ती हुए थे जिन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाहक पद पर पदोन्नत किया गया । पदोन्नत में दिलीप गुप्ता, राजेश सौधिया, मिथलेश पटेल कामता सिंह राहुल विश्वकर्मा ,राजेंद्र चंदेल ,आकाश दास, देवी सिंह ,सूर्यप्रकास शुक्ला सरजू ,रामशरण,रामखेलावन ,रामगोपाल,दिनेश भदोरिया दिनेश नामदेव ,लखन पटेल,विकास,शैलेंद्र,दीपक ,अनंत,शीतल, बलकरन,उमाशंकर,राकेश ,गोविंद,प्रवीण ,भूपेंद्र,कमलेश ,बालाराम आशीष,नरेंद्र शिवप्रताप शामिल है।