सडयंत्र कर युवाओ की आवाज को दबाना चाहती है सरकार – सौरभ शर्मा।

भूमिका भास्कर प्रतिनिधि जयदेव विश्वकर्मा सतना 9584995363
सतना।।मैहर यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यछ सौरभ शर्मा लल्ला ने भाजपा सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए सतना के एन एस यू आई के प्रदेश सचिव शुभम साहू एवं अंकित गुप्ता की गिरफ़्तारी की तीव्र निंदा की ओर कहा कि आज आम जनता अपने हक की आवाज भी नही उठा सकती जनता के चंद मुद्दों को लेकर एन एस यू आई के पदाधिकारी ज्ञापन देना चाह रहे थे लेकिन सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार के इशारे ने एजेंट के रूप में काम कर रही पुलिस ने उन युवाओं के साथ ऐसा वार्ताओं किया जैसी की वे कोई आतंकी हो । और जनता की आवाज को दबाने सरकार के प्रसासनिक अधिकारियों ने जेल भेज दिया लेकिन उससे कोई फर्क नही पड़ता और आज हर युवाओ के हौसले और बुलंद हो गए है आज प्रदेश में महंगाई जोरो पर है और युवा बेरोजगार है लेकिन वे अपने हक की बात नही कर सकता अगर उसने आवाज उठाई तो उन्हें जेल में ठुश दिया जाएगा । एक तो सरकार युवाओ को रोजगार नही दे पा रही और न ही प्रदेश की आर्थिक तंगी को सुधार पा रही है । लेकिन आवाज बुलंद करने वालो को भाजपा सरकार विपछि दल समझ कर अपनी सत्ताकी ताकत का पूरा उपयोग कर रही है । आज आम जन देश भर में परेशानी का सामना कर रहा है कोरोना काल मे जान बचाने के लाले पड़े है लेकिन जनमुझ कर दोनों युवा नेताओ को जेल भेज कर उनकी जान खतरे में डाली गई । लल्ला ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों का ये रवैया ठीक नही अभी समय अनुकूल नही है लेकिन आगामी चुनाव में जनता सरकार को मुह तोड़ जवाब देगी , और अब एक बार फिर प्रदेश में कमलनाथ सरकार आएगी जिसके लिए जनता ने कमर कस ली है । लल्ला ने कहा की सैदेव ही जो अपने हक़ की बात करे जो जनता की बात करे उसके साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जाता है अंत में यह भी कहा कि अगर सरकार आज अपने रवैये को नहीं सुधारती तो पुरी कोंग्रेस पार्टी व यूथ कोंग्रेस के कार्यकर्ता मजबूरन सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे जिसकी संपूर्ण जवाब दारी सरकार की होगी ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!