कर्रापुर में बस स्टैंड के पास सार्वजनिक प्याऊ चालू , प्रवासी मजदूरो का सरपंच प्रतिनिधि डॉ लखन पवार ने किया स्वागत
संजय सिघई कर्रापुर – ग्राम पंचायत कर्रापुर में पुलिस चौकी कर्रापुर के सहयोग से स्थानीय कर्रापुर बस स्टैंड के पास सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था की गई है । चौकी प्रभारी श्री रामसिया चौधरी सहित चोकी स्टाफ के द्वारा सागर कानपुर नेशनल हाईवे पर निकल रहे प्रवासी मजदूरों को पेयजल की व्यवस्था के साथ तेज गर्मी में देसी फ्रिज लगाकर प्रवासी मजदूरों की सहायता की जा रही है।
वही पिछले दिनों कर्रापुर में अन्य राज्यो से आए हुए प्रवासी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था । प्रवासी मजदूरो का क्वॉरेंटाइन समय पूर्ण होने पर सरपंच प्रतिनिधि डॉ. लखन पवार एवं डॉक्टर अमित जैन के द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया।