उमरिया : कला ही मेरी पहचान है ये कहना जिले के हिप हॉप कलाकार अंकित का।

उमरिया। प्रकाश राजपूत की रिपोर्ट



उमरिया : अंकित हिप हॉप कल्चर को फॉलो कर रहे है कई बड़े डांस बैटल में उमरिया जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके है और अपनी अलग पहचान बना रहे है। हिप हॉप फ्रीस्टाइल डांसर है जब डांस की शुरुआत की तब किसी का साथ नही था पर अब फैमिली पूरा साथ दे रही है अंकित का सपना है जैसे देश के ओर सिटी में कला और डांस को लेके क्रेज़ है ऐसे ही उमरिया के यूथ में भी हो अभी हाली में ब्रेकिंग डांस को ओलिंपिक में शामिल कर लिया गया है पर पूरे शहडोल जोन से एक भी ब्रेकिंग डांस करने वाले डान्सर नही है आने वाले समय मे कई डांस स्टाइल को ओलिंपिक में शामिल कर लिया जायेगा

डांस करने से दिल को ख़ुशी मिलती है ।

जस्ट डांस इंडिया के मंच में भी प्रतिनिधित्व कर चुके है अंकित जस्ट डांस इंडिया 2019 2020 में टॉप 100 में सीलक्ट हुये थे और भी कई शो में भाग ले चुके है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!