युवक कांग्रेस ने किया नगर परिषद बंडा का घेराव, मुर्दाबाद के नारों के साथ सीएमओ ज्योति सुनहरे का पुतला दहन।
आशीष जैन की रिपोर्ट
आशीष जैन बंडा : नगर पंचायत में पिछले 1 साल से चल रही सीएमओ की मनमानी और लगातार खरीदी में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर युवा कांग्रेस के तत्वाधान में हल्ला बोल आंदोलन नगर परिषद में किया गया । नगर में रैली निकालकर सीएमओ ज्योति सुनहरे का पुतला दहन किया गया, वही सीएमओ के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी जमकर लगाए गए। नगर पंचायत के सामने हुए इस जोरदार प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के साथ ही नगर की महिलाएं और आम जनता भी शामिल हुई। नगर में जगह-जगह फैली गंदगी, पिछले एक साल में हुए खरीदी में जमकर भ्रष्टाचार, सीसी रोड ,नाली निर्माण एवं घर में गंदा पेयजल सप्लाई बंद करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लेख है कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता में विभिन्न कार्यो को लेकर आक्रोश व्याप्त है जिनमें हिग्राहियो को आबंटित राशन की तौल संबंधी पर्ची आवश्यक तौर पर उपलब्ध कराई जावे। जिन पात्र परिवारों के राशन कार्ड बंद है उनके राशन कार्ड तत्काल प्रभाव से चालू करायें जावें।राशन दुकानें प्रतिदिन खोली जावें।सभी लंबित फौती नामांतरण के प्रकरण एवं बारिस से हुई क्षतिपूर्ति का अविलंब निराकरण कराया जावे।नगर में जगह जगह लगे गंदगी के ढेर एवं बारिस के मौषम को देखते हुये सभी नालियों की अविलंब सफाई कराई जावें।प्रधानमंत्री आवास योजना की कुटीरों की किस्ते अविलंब डाली जावें एवं शौचालय से बंचित परिवारों को शौचालय उपलब्ध करायें जावें। वार्ड में सी.सी.रोड़, नाली निर्माण,पाईप लाइन विस्तार अविलंब करायें जावें। अत्येष्ठि, अनुग्रह एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि का भुगतान समय सीमा में कराया जावें। ग्राम पंचायतों को आबंटित कम्प्युटर सेट मॉनीटर पंचायतो द्वारा खरीदी गई एल.ई.डी और विद्युत उपकरणों की जॉच कराई जावें।ग्राम पंचायतों में अब तक करायें गये निर्माण कार्यो की जॉच कराई जावें। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय पर निवास बनायें। कोराना काल के चलते सभी निजी शैक्षणिक संस्थाओं के बंद होने से शिक्षा से बंचित छात्राओं की फीस माफ कराई जावें।वर्तमान समय में लोगो से मनमानी तरीकें से बसूला जा रहा किराया कम किया जावें। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में बंद पड़े हेण्डपंप सुधारने एवं सभी सार्वजनिक उपयोगी कुओं में दवाईयों का छिड़काओं किया जावें। सड़कों से बंचित ग्रामों सड़क निर्माण कर मुख्य सड़कों से जोड़ा जावें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों एवं स्टॉफ की नियुक्ति की जावें एवं सोनोग्राफी मशीन व अन्य जॉच उपकरण उपलब्ध करायें जावें। वर्षो से झुग्गी झोपडी एवं कच्चे मकान बना कर रह रहे, गरीब परिवारों को आवासीय पट्टे उपलब्ध करा कर प्रधानमत्री आवास योजना का लाभ दिया जावे। ज्ञापन देने वालों में संतोष सराफ ,देव प्रशांत सिंह ठाकुर,नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा,सुरेन्द्र सिंह लोधी,विधायक प्रतिनिधि श्रीकांत सराफ,भूपेंद्र सिंह सिगदोनी,गौरव जैन,मनोज राय,धर्मेंद्र परासिया,अजय हजारी,प्रदीप सोनी,मनोहर राजपूत,शैलेन्द्र रैकवार,सुधीर श्रीवास्तव, जितेंद्र रजक,शाहबाज खान,गिरीश विश्वकर्मा,जयराम यादव, दीनू,संतोष यादव ,अशोक जैन एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं आम नागरिक एवं महिलाए उपस्थित थीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल चोबे एवं युवक कांग्रेस के प्रभारी निर्वाण सिंह उपस्थित रहे।