SORAI FECTORY : कुआं, बोरों में भी रिसने लगा फैक्ट्री का रसायन युक्त पानी, चिमनी से निकलने वाली गैस की बदबू से नगरवासी परेशान।

सोशल मीडिया के माध्यम से निकाल रहे भडास।
आशीष जैन बण्डा – सागर जिले की बंडा तहसील मुख्यालय से करीब 5 किमी दूर ग्राम सौरई के पास स्थित मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट कंपनी में एसिड बनने से आसपास गांव के लोगों व नगर वासियो को परेशानी का सामना करना पड रहा है। प्रशासन को एक दर्जन से अधिक ग्रामो में हादसा होने का इंतजार है। ग्राम वासियों का कहना है कि सौरई फैक्ट्री में एसिड बनने से आसपास ग्रामों के कुएं और बोर में अचानक केमिकल मिला पानी निकलने से ग्रामवासी काफी परेशान हो रहे है। सौरई क्षेत्र में सीपेज पत्थर होने के कारण पानी का रिसाव धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है यह नगर के अन्य जल स्रोतों में भी फैल सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन ग्रामवासियों के कुंए का पानी खराब हो रहा है उन लोगों के घर फैक्ट्री के कर्मचारियों ने पहुंचकर लोभ लालच देकर उनके परिजन को नौकरी दे दी है और कुछ को आश्वासन दिया है ताकि मामला शांत हो जाए। वही दूसरी ओर आधे से ज्यादा ग्रामवासी फैक्ट्री के कर्मचारियों की बातों में न आकर जनहित में अपनी आवाज उठा रहे है। उन्हें भी दबाने का काम लगातार जारी है। मंगलवार को फेक्ट्री की चिमनियों से निकलने वाली गेस की बदबू बण्डा नगर में फैल गई जिससे लोगो ने शोशल मीडिया पर फैक्टरी के खिलाफ भड़ास निकाली।
इनका कहना है।
फैक्ट्री की वजह से आसपास के पूरे क्षेत्र की जनता और बच्चे परेशान हैं इस संबंध में ठोस कार्यवाही होना चाहिए ।
लोकेंद्र सिंह जनपद पंचायत अध्यक्ष बण्डा
मैं फील्ड पर आते जाते हुए क्षेत्र में फैक्ट्री की बदबू महसूस की है और आम जनता के द्वारा भी मुझे लगातार शिकायत मिलती रहती है जिससे में स्वयं जाकर फैक्ट्री में जांच करुंगा और यदि जरूरत पड़ी तो ठोस कार्यवाही भी करूंगा।
ज्ञानचंद राय तहसीलदार बण्डा ,।
विधि के हिसाब से फैक्ट्री के संचालन में कई अव्यवस्थाएं हैं जिसके लिए ठोस कार्यवाही जरूरी ।
एड. ऋषि दुबे , बण्डा
मेरी जमीन पूरी तरह खराब हो गयी है और अब बण्डा में भी बदबू आने लगी जो कि बहुत ही खतरनाक है ।
पं भोले मिश्रा बण्डा
जहर उगर रही फैक्ट्री के ऊपर ठोस कार्यवाही जरूरी अब नगर वासी भी इसकी वजह से परेशान है।
मंगल सिंह राजपूत
