BHOPAL : मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कार्यो की हुई समीक्षा।
भूमिका भास्कर भोपाल – प्रमुख सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग, श्री संजय शुक्ला ने म.प्र. जन अभियान परिषद् के राज्य कार्यालय में परिषद् की योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से स्वैच्छिकता के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा की। परिषद् के कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने परिषद् की संरचना उद्देश्य और उपलब्धियों पर तथ्यात्मक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसे प्रमुख सचिव महोदय द्वारा उत्सुकता से ग्रहण कर रचनात्मक सुझाव दिये। इस अवसर पर परिषद् के निदेशक सेल डॉ. वीरेन्द्र कुमार व्यास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।