डॉक्टर मुखर्जी के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान।
बण्डा – राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पर्याय, महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर विधायक कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार ने उन्हें अद्वितीय महापुरुष बताते हुए उनके पदचिन्हों पर कार्यकर्ताओं से चलने का आह्वान किया । कार्यक्रम को पूर्व जिला अध्यक्ष जाहर सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भैयाराम भरतपुर व आभार प्रदर्शन अशोक राय ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश पटारी ,लखन सिंह लंबरदार , कृष्णा सिंह झागरी , पीडी राठौर, माधव पटेल , बीरबल सिंह खजरा,भूपेंद्रसिंह महदेले ,जयसिंह मोनपुर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।