होम मिनिस्ट्री ने चयनित किए पांच सरकारी स्कूल, आठवीं के छात्रों को पुलिस अधिकारी देंगे प्रशिक्षण।
कटनी। गृह मंत्रालय द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अन्तर्गत कटनी जिले के 5 सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है, जिसमे 8वीं कक्षा के छात्रो को पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
प्रशिक्षण दिए जाने की रूप रेखा जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस कंट्रोल रूम मे स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजनान्तर्गत मीटिंग का आयोजन किया गया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा की अध्यक्षता में इस मीटिंग मे रक्षित निरीक्षक लवली सोनी, सूबेदार मोनिका खडसे, उनि रश्मी सोनकर, उनि प्रियंका राजपूत, उनि नेहा मौर्य, शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि, चयनित स्कूलों के प्रधान अध्यापक- शिक्षकों ने सम्मिलित होकर योजनान्तर्गत की जाने वाली गतिविधियों के विषय मे चर्चा की।