एसीसी के किलन में जल कर धुआं हुआ कई क्विंटल गांजा, 1400 डिग्री सेल्सियस पर किया गया विनष्ट।

कटनी। प्रदेश के कई जिलों में आपराधिक तत्वों से पुलिस कार्यवाही के दौरान जब्त किया गया कई क्विंटल प्रतिबन्धित मादक पदार्थ आज वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में कैमोर स्थित एसीसी प्लांट में विनष्ट किया गया।गांजा एवम अन्य मादक पदार्थो के विनष्टीकरण के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुलिस द्वारा बरामद किया गया मादक पदार्थ न्यायालयीन कार्यवाही पूरी हो जाने के बाद कैमोर लाकर एसीसी के ए एफ आर विभाग द्वारा किलन में विनष्ट किया जाता है।किलन में 1200 से 1400 डिग्री सेल्सियस तापमान में मादक पदार्थ का विनष्टीकरण एसीसी के अधिकारियों की देख रेख में होता है मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहते हैं।आज भी जबलपुर जोन के तमाम अधिकारियों की उपस्थिति रही।
