जाती सूचक शब्द से मण्डी व्यापारी ने किया किसान का अपमान, राठौर समाज ने एकजुट होकर किया धरना प्रदर्शन व्यापारी ने मांगी माफी।

राजगढ़ – जिले की पचोर मंडी में दीपावली के बाद मुहर्त के समय पहले किसान को तिलक लगाकर साफा पहनाकर पहले किसान से बोनी की जाती है लेकिन बुधवार को इसी दौरान किसान मोहनलाल राठौर कचनारिया के साथ ये घटना हुई वो मंगलवार की श्याम को ही मंडी में उपज लेकर आ गए थे बुधवार जब सुबह मंडी प्रारंभ हुई थी मंडी प्रबंधन ने ओर व्यापारियों ने मोहनलाल राठौर को ये कहकर उनकी मंडी नही करवाई की मोहरत में तेली की मंडी नही होगी और सभी व्यापारी आगे बड़ गए और दूसरे किसान की मंडी प्रथम कर ली और मोहनलाल राठौर बिलखते रहे लेकिन मंडी प्रबंधन ने उनकी एक नही सुनी उसके बाद जब उनका वीडियो वायरल हुवा तो समाज के लोग जागरूक होकर आगे आये और एक जंगी प्रदर्शन मंडी में किया
किसान के अपमान के विरोध में राठौर समाज जिला अध्यक्ष मनीष राठौर जीरापुर ,साहू समाज जिला अध्यक्ष आर .एन .साहू सारंगपुर के नेतवर्क में पचोर नगर अध्यक्ष कैलाश राठौर के आह्वाहन पर सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाज गणों ने इकट्ठा होकर एकता का परिचय दिया और बसस्टेंड से मंडी तक रैली निकाल ज्ञापन दिया गया जहाँ मंडी सचिव व मंडी व्यापारियों के बीच हाट टाक हुई उन्होंने अपनी गलती मान सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जिस किसान मोहनलाल जी और सभी समाज जन सन्तुष्ट हुवे वही धरने को विराम किया गया जहाँ दोनों जिला अध्यक्षों ने सभी का आभार व्यक्त किया धरना प्रदर्षन में जिला महामंत्री दिनेश राठौर जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल राठौर पूर्व युवा अध्यक्ष सिद्धनाथ राठौर , पचोर तहसील अध्यक्ष दिनेश राठौर पचोर समाज समिति उपाध्यक्ष छगनलाल, राठौड़, अजय साहू, संजय राठौर बोड़ा ,ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार, अनिल राठौर,देवेंद्र राठौर, जगदीश राठौर , मोहनलाल राठौर कचनारिया, शिवराठौर ,शिवम राठौर, मनोहर राठौर ,दीपक राठौर ,दरियाव सिंह राठौर ,शिव राठौर, सतीश राठौर ,पवन राठौर नानूराम राठौर ,बजरंग राठौर,दीपक राठौर माचलपुर एवं जिले के सभी स्थानों से राठौर व साहू समाज समाज के सभी पदाधिकारी गणों व सदस्यों ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!