पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता किससे मिले , जाने।
बड़ावदा नगर परिषद के भवन हेतु 1 करोड़ की मंजूरी सीएम शिवराज सिंह ने दी
नगरी निकायो के जनप्रतिनिधियों का मानदेय दोगुना हुआ
बड़ावदा -शिरीष सकलेचा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नगर परिषद /नगर पालिका/ नगर निगम के अध्यक्ष / पार्षदों का 1 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भोपाल के नेहरू स्टेडियम में सोमवार को आयोजित किया गया । जिसमें बड़ावदा नगर परिषद की अध्यक्षा कल्पना राजेन्द्र कुमावत व जिला योजना समिति सदस्य अनिल अवस्थी के नेतृत्व में बड़ावदा नगर के पार्षद प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित हुए ।जिसमे मुख्यमंत्री द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि “सीने मे आग, पाव में चक्कर, मुह में शक्कर , दिमाग मे बर्फ,” जिसे मुहावरों का प्रयोग कर जनप्रतिनिधियों को काम करने की सिख दी । मुख्यमंत्री द्वारा सभी नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों का मानदेय दुगुना करने का भी ऐलान किया । साथ ही जिन नगर परिषदो के भवन नही है उन्हें भवन निर्माण के लिये 1 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की । भोपाल कार्यकम में बड़ावदा नगर परिषद अध्यक्षा कल्पना राजेन्द्र कुमावत, जिला योजना सामिति सदस्य अनिल अवस्थी, पार्षदगण पपीता बाई उमराव सिंह गुर्जर, दुर्गाबाई पुनमचंद्र परमार, गुड्डी बाई बाबूलाल करावत, विनीता शेलेन्द्र व्यास , शांता बाई नंदराम राठौड़, स्नेहलता अनिल जायसवाल , दिनेश करावत, अनमोल जायसवाल , नोडल अधिकारी शेलेन्द्र व्यास, आदि उपस्थित थे। कल्पना सरकार के गठन के बाद पहली बार पार्षद भोपाल पहुंचे जिससे सभी में उत्साह देखा गया महिला पार्षदों की भी खासी उपस्थिति रही।
उधर कांग्रेस पार्षद इस कार्यक्रम से दूरी बनाते देखे गए ।एक भी कांग्रेस समर्थित पार्षद भोपाल नहीं पहुंचा।
पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत के नेतृत्व में सभी जनप्रतिनिधी जिले के प्रभारी मंत्री ओपी भदोरिया , प्रशिक्षण वर्ग प्रभारी विजय दुबे आदि से मिले नगर के विकास कार्यों के लिए महत्वपूर्ण चर्चाएं भी की। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह आलोट मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह अंजना ताल नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जीवन सिंह चौहान भाजपा नेता अमन हिंगड़ सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।