प्रवीण पाठक देवरीकलाँ – देवरी दवाई विक्रेता संघ द्वारा आज प्रशासन, पत्रकार ,अधिकारी कर्मचारियों को माक्स एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए । इसके पूर्व में भी दवाई विक्रेता संघ द्वारा प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों के लिए 500 माक्स एवं 250 सैनिटाइजर दिए गए थे इसी क्रम में आज पत्रकारों को माक्स एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए मेडिकल संघ की ओर से किए गए कार्य को लेकर सभी ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया । वितरण व्यवस्था में रामगोपाल बृजपुरिया ,सतीश राजोरिया ,अमित तिवारी, पप्पू जैन, पारस बृजपुरिया,कैलाश ब्रजपुरिया,राजेश प्यासी ,योगेश सिंघई, शालू लखेरा,अनुराग मिश्रा, मनोज रजक,बिंदु उदेनिया,लखन ठाकुर ,उमेश तिवारी,अक्षय मिश्रा रामनरेश पटेल सहित दवाई विक्रेता संघ के लोग उपस्थित रहे।