
प्रवीण पाठक देवरी
प्रवीण पाठक देवरी कला – देवरी नगर में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा देवरी नगर में हर बार्ड में गलियों में सैनिटाइजर किया गया,लोंगो को कोरोनो से बचने के वचाव के लिए मास्क बांटे गये। कोरोना जेंसी महामारी से वचाव के लिए लोगों को संदेश दिया कि घर में रहें,सुरक्षितरहें, बाहर ना निकले,सोसल डिस्टेंस का पालन करें,दिन 6-7 फिर हांथों को अच्छे से धोंए आदि से जागरूक किया गया। सेनेटाईजर कर रहे समाजसेवी मंयक चौरसिया ,गौरी पटेल,प्रमोद नामदेव ,संजू सोनी ,मनोज नामदेव ,दीपक खत्री, नारायण पटेल ,मनु चौरसिया ,शिवा नामदेव, आदि उपस्थित रहे।।
