बड़ावदा में सुमित हिंगड़ ने क्या किया ? जाने

डीपीएस बड़ावदा ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव, हुए कई आयोजन

 

बड़ावदा।शिरीष सकलेचा

जन्म अष्टमी पर्व के अवसर पर  डेस्टिनेशन पब्लिक हाई स्कूल बड़ावदा में कई प्रतियोगिताएं आयोजित कर बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ उत्सव मनाया। बालक बालिकाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें मटकी फोड़ प्रतियोगिता, मटकी सजाओ प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मुख्य रूप से कार्यक्रम रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिसद  पार्षद  प्रतिनिधि सुमित हिंगड़, विजय रावल व सुश्री सुशीला रावल मैम रहे।

इस अवसर पर  हिंगड़  ने  बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि हमें कभी भी गुरु का अपमान नहीं करना चाहिए हमेशा गुरु का करना चाहिए। हिंगड़ ने प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले बच्चों को नगद राशि देकर सम्मानित किया व टॉफी बांटकर जन्माष्टमी की शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही खेल शिक्षक व राष्ट्रीय कोच रहे विजय रावल ने भी जीवन में अनुशासन बनाए रखने एवं हर प्रतियोगिता में भाग लेते रहने की बच्चों  कों प्रेरणा दी।

विद्यालय परिवार से शिक्षक राकेश गरगामा, रंजीत परमार, रितेश बैरागी, गणेश धाकड़, विजय सिंह, आदर्श सर, मीनाक्षी मैम, टीना मैम, मनीषा मैम, पूजा मैम, सपना मैम, धन्ना मैम, शिवानी मैम, रश्मि मैम, निकिता मैम, नम्रता मैम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश गरगामा ने किया व आभार शिक्षक रंजीत परमार ने माना।

डीपीएस बड़ावदा ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव, हुए कई आयोजन

बड़ावदा।शिरीष सकलेचा
जन्म अष्टमी पर्व के अवसर पर डेस्टिनेशन पब्लिक हाई स्कूल बड़ावदा में कई प्रतियोगिताएं आयोजित कर बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ उत्सव मनाया। बालक बालिकाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें मटकी फोड़ प्रतियोगिता, मटकी सजाओ प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मुख्य रूप से कार्यक्रम रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिसद पार्षद प्रतिनिधि सुमित हिंगड़, विजय रावल व सुश्री सुशीला रावल मैम रहे।
इस अवसर पर हिंगड़ ने बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि हमें कभी भी गुरु का अपमान नहीं करना चाहिए हमेशा गुरु का करना चाहिए। हिंगड़ ने प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले बच्चों को नगद राशि देकर सम्मानित किया व टॉफी बांटकर जन्माष्टमी की शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही खेल शिक्षक व राष्ट्रीय कोच रहे विजय रावल ने भी जीवन में अनुशासन बनाए रखने एवं हर प्रतियोगिता में भाग लेते रहने की बच्चों कों प्रेरणा दी।
विद्यालय परिवार से शिक्षक राकेश गरगामा, रंजीत परमार, रितेश बैरागी, गणेश धाकड़, विजय सिंह, आदर्श सर, मीनाक्षी मैम, टीना मैम, मनीषा मैम, पूजा मैम, सपना मैम, धन्ना मैम, शिवानी मैम, रश्मि मैम, निकिता मैम, नम्रता मैम आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश गरगामा ने किया व आभार शिक्षक रंजीत परमार ने माना।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!