प्रतिनिधिमंडल ने की सीएम से मुलाकात।

चापड़ा – सेंधव राजपूत समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान से मिला और आने वाले विधानसभा चुनाव में एक जगह कहीं पर से भी समाज के किसी व्यक्ति को मौका देने का निवेदन किया इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में सोनकच्छ मार्केटिंग के अध्यक्ष बहादुर सिंह जी पिलवानी नाथू सिंह जी सेंधव हाटपिपलिया मार्केटिंग के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुनेरा सुखदेव सिंह जी लाला खेड़ी लाल बहादुर सिंह छायन हिम्मत सिंह जी कराडिया डॉ राजेंद्र सिंह झाला भूतिया हिम्मत सिंह सेंधव बर्दू महिपाल सिंह रायपुर प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।