धीरेंद्र सिंह ( धीरू ) रैगांव की जनता का सबसे उम्दा उम्मीदवार : बघेल
भूमिका भास्कर प्रतिनिधि जयदेव विश्वकर्मा की रिपोर्ट 9584995363
सतना।।पूर्व लोकसभा प्रत्यासी शशांक सिंह बघेल ने धीरेंद्र सिंहः धीरू को रैगांव की जनता का सबसे उम्दा उम्मीदवार बताया श्री सिंह ने कहा धीरू भैया को जनता इस बार समर्थन करे क्योकि दलों को हर बार करती है परिणाम सामने है आज रैगांव चुनाव में देश की नजर रहेगी इस चुनाव से ये सन्देश देना है जनता भाजपा कांग्रेस की मानसिक गुलाम नही है संघर्षशील व्यक्ति को ही जिताएगी आज कोरोना का दंश हर कोई झेल रहा है और विंध्य की उपेक्षा हो रही है श्री धीरू भैया को जनता समर्थन करे व फिर निर्दलीय चुनाव जिताये उन्होंने हेलीकॉप्टर से भी प्रचार किया है जनता के बीच जाकर ट्रैक्टर से भी करसरा रोड के लिए वनवास किया है श्रेय कोई भी ले संघर्ष धीरू भैया का ही था अगर धीरू भैया चुनाव लड़ रहे हैं मतलब शशांक सिंह चुनाव लड़ रहे हैं ये चुनाव जनता का चुनाव होना चाहिए किसी जाति धर्म का नही।