सेवा ही संगठन के मूल मंत्र को साथ लेकर सेवा कार्य में लगे हैं युवा : शुभम तिवारी।
भूमिका भास्कर प्रतिनिधि जयदेव विश्वकर्मा सतना9584995363
सतना।।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के आह्वान पर सेवा ही संगठन अभियान के तहत भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव पवार जी के निर्देशानुसार व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में जरूरतमंद व असहाय लोगों तक कच्चा राशन पहुंचाने का काम भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री शुभम तिवारी के नेतृत्व में युवाओं की टीम कर रही है, इन युवाओं की टीम द्वारा ऐसे लोग जो जरूरतमंद व असहाय हैं , दूसरे शहर व राज्य से काम धंधे के उद्देश्य से सतना आए ऐसे लोग जो किसी कारणवश सरकार से राशन प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं
लॉकडाउन के चलते काम धंधे बंद हो जाने के कारण उनके सामने भोजन का संकट है ऐसे जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उन तक निशुल्क एक हफ्ते का कच्चा राशन उपलब्ध करवाने का कार्य शुभम तिवारी जी के नेतृत्व में युवाओं की टीम कर रही है इस सेवाकार्य में युवा समाजसेवी शुभम सिंह परिहार (छीन्दा), अंकित गुप्ता, अमित सिंह , मोहित सिंह ,शिवांश बघेल ,चंद्रेश सिंह, अजय वाधवानी ,शशांक कुमार, दिव्यम तिवारी, हिमांशु सिंह, रौनी द्विवेदी, राहुल मिश्रा, अनुपम वर्मा, प्रबल गौतम, शशांक तिवारी, अविनाश चौधरी शामिल है।