बंडा में ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस की बैठक 23 जुलाई को।

आशीष जैन की रिपोर्ट
बंडा : ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटी बंडा की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन नये पुलिस थाने के सामने मंगल भवन में 23 जुलाई 21 दिन शुक्रवार को दो 01 बजे किया गया है। बैठक में स्थानीय बंडा विधायक तरवर सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी श्री अमित यादव, सह प्रभारी अभिषेक पाठक बैठक में मार्ग दर्शन हेतू उपस्थित रहेगें। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक सिंह एवं नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष सराफ ने समस्त वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, युवक कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल महिला कांग्रेस के पदाधिकाियों से बैठक में पधारने का अनुरोध किया है।
