देवरी में प्रा.कृषि साख सहकारी समिति मर्या.चरगुवां केंद्र में हो रही किसानों के साथ लूट व ठगी

प्रवीण पाठक देवरी

Loading

देवरी

प्रवीण पाठक देवरी / गौरझामर – प्राथ.कृषि साख सहकारी समिति मर्या.चरगुवां र.नं.1028 गौरझामर हातां में किसानों के गेहू की ख़रीदी में किसान को खुलेआम ठगा व प्रताड़ित किया जा रहा है,। समिति केंद्र पर किसान के गेहू की तुलाई प्रति बोरी 50.450,कि.ग्रा.से 50 किलो 600 ग्राम की तौली जा रही है यानि एक क्विंटल(100 किलो) पर 900 ग्राम से 1200 ग्राम गेहू किसान से ज्यादा लिया जा रहा है।और इलेक्ट्रॉनिक तौल का कांटा भी ऐसा है कि उसमें कुछ नजर ही नही आता है,व तौल में भी गड़बड़ी की जा रही है ।जिसे आप वीडियो व फोटो में देख सकते है। वहीं जब चरगुवां समिति प्रबंधक विनोद जैन से बात की तो उन्होंने बताया कि 300 ग्राम की बोरी(प्लास्टिक की) व 200 से 300 ग्राम गेहू ससक(सुख) जाता है,तो इसलिए प्रति 50 किलो तौल पर 50 किलो 450 ग्राम ज्यादा तौलते है क्विंटल पर 900 ग्राम से 1200 ग्राम ज्यादा तुलाई करते है।किसी किसान से एक क्विंटल(100 किलो)पर 900 ग्राम व किसी किसान से एक क्विंटल(100 किलो) पर 1200 ग्राम ज्यादा तौल करते है। पल्लेदार को सात रुपये 7/-रुपये प्रति बोरी(50कि.)पर किसान से पल्लेदारी के नाम से बसूली की जा रही है,यानि एक क्विंटल पर 14/- रुपये की किसान से अलग से बसूली समिति प्रबंधक द्वारा की जा रही है,जबकि पल्लेदारी(ह्मबाली) शासन खुद देता है, जो कि किसानों की जेब पर डाका डाल कर खुलेआम लूटा जा रहा है।व किसान की जेब से पल्लेदारी ली जा रही है। मतलब कि गेहू का ससकना(सूखना) भी किसान के मथ्थे मड़ा जाए ,बोरी(प्लास्टिक) का बजन हर किसान को पता है, की 150 ग्राम बजन की रहती है,पर जैन साब 300 ग्राम मानते है, यानि साफ है कि विनोद जैन साब समिति को अपनी मनमानी के हिसाब से चलाते है,किसी किसान से प्रति 50 कि.बोरी पर 450 ग्राम ज्यादा तुलाई कर, तो कोई किसान को प्रति बोरी 600 ग्राम ज्यादा तुलाई की जाती है। यानि एक क्विंटल गेहू पर 900 ग्राम से एक किलो दो सौ ग्राम ज्यादा तुलाई कर रहा है समिति प्रबंधक। जब मन आया उसी हिसाब से काम करते है विनोद जैन।और विनोद जैन के परिवार के 3 सदस्य समिति पर ही विनोद जैन के साथ हमेशा साथ रहते है। जिसका शासन द्वारा नियुक्त भी नही किया गया है। यह केंद्र शासन का केंद्र नही बल्कि पारिवारिक केंद्र बन के रह गया है। समिति प्रबंधक द्वारा किसानों को लूटा जा रहा है व प्रताड़ित किया जा रहा है। और किसान बेचारा लूट व ठगी का शिकार हो रहा है।

जे एस ओ को भेजकर समिति की जांच करायेगे


चरगुंवा समिति में हो रही लापरवाही के संबंध में गडवडी की सूचना मिली है जे एस ओ को भेजकर जांच करायी जाएगी।
आर के पटेल
एस डी एम देवरी

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!