देवरीकलाँ में समाजसेवियों की सराहनीय पहल, कोरोना महामारी से वचाव हेतु कर रहे लोगो को जागरूक

प्रवीण पाठक देवरीकलाँ

Loading

प्रवीण पाठक देवरीकलाँ

प्रवीण पाठक देवरीकलाँ – देवरी में लगातार स्वयंसेवी संगठन,बजरंग दल एवं समाजसेवियों द्वारा लगातार मानव सेवा कर लोगो को कोरोना जेंसी महामारी से वचाव के उपाय किये जा रहे हैं। कभी नगर को सैनेटाईज,तो कभी मास्क तो कभी घर पर रहें स्वस्थ्य रहे के संदेश से लोगों को जागरुक किया जा रहा। देवरी नगरपालिका में 2014 से अध्‍यक्ष रहे मयंक चौरसिया वैश्‍विक महामारी कोरोना से बचाव हेतू निरंतर अपने स्‍वास्‍थ्‍य की चिंता किए बगैर देवरी नगर की सेवा में लगे हैं। लाकडाउन शुरू होने के बाद से ही जनता में नि:शुल्‍क मास्‍क वितरण, जरूरतमंद गरीब परिवारों को नियमित भोजनादि वितरित कर रहे हैं।

अपनी जान जोखिम में डालकर बजरंग अखाड़ा के कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक घर को सेनेटाइज करने का लिया संकल्प – मयंक चौरसिया

बजरंग अखाड़े के कार्यकर्ताओं एवं समाज के सहयोग से देवरी नगर के प्रत्‍येक घर को सेनेटाईज करने का अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं। नगर के प्रत्‍येक घर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,सभी शासकीय कार्यालय, सभी बैंक, पुलिस थाना भवन ,सभी मेडीकल कीं दुकानों को भी सेनेटाइज करा रहे है। कोरोना महामारी के चलते जबसे लाकडाऊन लागू हुआ है तब से प्रातः घर से निकलकर लगातार समाजसेवी नगरपालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया द्वारा एवं उनके सहयोगियों द्वारा लगभग 6000 मास्क,450 राशन किट ,चार ट्राली हरी सब्जियां एवं संपूर्ण नगर के प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर को सेनेटाइज किया गया, इसके साथ ही कासखेड़ा ग्राम पंचायत की कुसुम विहार कालोनी अर्जुन कालोनी माणिक पुरम कालोनी गीतांजलि कालोनी एव छीर ग्राम को भी सेनेटाइज किया गया। एव साथ ही प्रेट्रोल पंप नगर के सभी ए टी एम शासकीय अस्पताल एव शासकीय बाहनों का भी सेनेटाइज किया ।और समाजसेवा का अद्वितीय उदाहरण पेश किया गया।और आगे भी इसी तरह लोगों की सेवा करते रहेंगें इसके साथ लोगों से घर से ना निकलने की अपील की साथ ही हर घंटे सावुन से हाथ साफ करने की अपील क्यों कि घर में रहकर ही इस महामारी से बचा जा सकता है। इसके साथ साथ लगभग 10000 पत्रक छपवाकर राष्ट्र चेतना मंच के माध्यम से कोरोना महामारी से बचने की जानकारी देकर गांव गांव वटवाये एवं माइक के माध्यम से एनाउंस करवाया।

इनका रहा सहयोग

सेवाभाव के इस कार्य में मंडल अध्यक्ष दीपेश जैन, मिथिलेश व्रंपुरिया ,रमेश चौरसिया, बालमुकन्द पाराशर, नीरज नामदेव, प्रमोद नामदेव ,संजीव सोनी ,नारायण पटेल ,पंकज जैन ,आलोक जैन सोनू सेन ,सोनू साहू ,अमित चौरसिया ,राघव मोदी ,दीपक खत्री, संभव जैन ,राजा गुप्ता, मनोज जी नामदेव, राकेश कबीरपंथी ,विक्की गुप्ता, मोनू चौरसिया, पंकज सेन, कमल सेन, अविनाश खत्री, गौरी शंकर पटेल, संजीव सोनी ,नारायण पटेल, नीरज नामदेव ,नन्हे विश्वकर्मा, चंद्रेश जाटव राम कुमार विश्वकर्मा ,आलोक जैन ,अवध नेमा ,सोनू सेन, नरेंद्र रैकवार, दीपक सेन ,अखिलेश ब्रह्मपुरी या राजा गुप्ता, मन्नू चौरसिया, हरप्रसाद पटेल ,संतोष जाटव ,रवेंद्र सेन, गफ्लू सेन, दीपक सेन ,मोनू चौरसिया ,निहाल नामदेव, दीपेश विश्वकर्मा, शिवा नामदेव ,राजा गुप्ता साथ रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!