देखें कौन करेगा रविवार को 1080 दिन बाद मोहनखेड़ा तीर्थ में मंगल प्रवेश ।
1080 दिन के बाद बंधु बेलड़ी श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में करेंगे भव्य मंगल प्रवेश, बड़ावदा श्री संघ करेगा आगवानी |
बड़ावदा शिरीष सकलेचा।
मालव केसरी वरिष्ठ जैन संत मुनिराज श्री हितेश चंद्र विजय जी महाराज साहब एवं स्वर सम्राट दिव्य चंद्र विजय जी महाराज साहेब लगभग 1080 दिनों के बाद रविवार को मध्य प्रदेश के श्री मोहनखेड़ा तीर्थ मे प्रातः 8:बजे राजगढ़ से भव्य मंगल प्रवेश करेंगे ।लंबे अंतराल के बाद मालवा में बंधु बेलड़ी के आगमन से समूचे त्रिस्तुतिक जैन समाज में अपार हर्ष देखा जा रहा है ।जगह जगह बंधु बेलड़ी की भव्य अगवानी की जा रही है । बड़ावदा जैन श्री संघ भी बंधु बेलड़ी के दर्शनार्थ आज श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पहुंचेगा श्री संघ अध्यक्ष मानमल सकलेचा व समाजसेवी प्रदीप मेहता ने बताया कि बड़ावदा से संघ बंधु बेलड़ी से बड़ावदा विहार करने की विनती करेगा क्योंकि बंधु बेलड़ी।को नगर में पदार्पण किए काफी लंबा समय हो चुका है।