क्षेत्रीय सांसद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , विजय राघौगढ़ विधायक संजय पाठक, मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना में करेंगे भगवान परशुराम जी के मंदिर का भूमिपूजन।
Sachin Kumar mishra, Panna
पन्ना। मध्यप्रदेश का पन्ना जिला जहां प्रदेश मैं बेशकीमती हीरा निकलते हैं। जिसके कारण विश्व विख्यात है ।इसके साथ ही दूसरे नंबर पर पन्ना में प्राचीन मंदिर बड़ी तादात में है। मगर पन्ना जिला मुख्यालय में एक भी परशुराम भगवान का मंदिर ना होने के कारण यहां पर कई बार सामाजिक संगठनों एवं ब्राह्मण समुदाय द्वारा भगवान परशुराम जी का मंदिर स्थापित करने की मांग उठाई जा रही थी। जिसको लेकर ब्राह्मण समुदाय अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष राम गोपाल तिवारी एवं युवा ब्राह्मण सभा जिला अध्यक्ष दिनेश गोस्वामी अन्य ब्राम्हण समुदाय के साथियों द्वारा धन संग्रह करके भगवान परशुराम जी का मंदिर स्थापित करने की शुरुआत की गई है। जिसका भूमि पूजन दिनांक 23 अगस्त 2021 दिन सोमवार को सुनिश्चित किया गया है। भूमि पूजन कार्यक्रम में खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, विजय राघवगढ़ विधायक संजय पाठक एवं भागवताचार्य पंडित राम दुलारे पाठक के कर कमलों द्वारा पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा ।
भूमि पूजन कार्यक्रम के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा
कल एक दिवसीय पन्ना प्रवास पर रहेंगे। इस संबंध में आज भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जिले के जनवार ग्राम में स्केटिंग प्लेयर से भेंट करेंगे। बाद में 11:00 बजे सर्किट हाउस पन्ना में कार्यकर्ताओं के साथ भेंट करेंगे।सांसद वीडी शर्मा दोपहर 12:00 बजे भगवान श्री परशुराम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, साथ ही दोपहर 1:00 बजे श्री जगन्नाथ स्वामी टाउन हॉल ऑडिटोरियम का लोकार्पण करेंगे । श्री तिवारी ने बताया कि एनएमडीसी कॉलोनी पन्ना में 100 बिस्तरीय कोविड अस्पताल का भूमि पूजन भी बी डी शर्मा करेंगे। इसके अलावा सिविल लाइन चौकी का भूमि पूजन करेंगे साथ ही बीटीआई तिराहे के पास तलैया फील्ड मैदान का उद्घाटन भी करेंगे।इस बीच उनके साथ शिवराज सरकार के कैविनेट मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह और बिजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक के अलावा पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा,पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना एवं पार्टी कार्यकर्ता सामिल रहेंगे।*