राहतगढ़ : पंचायत सचिवों की हड़ताल जारी, काम-काज हुए ठप्प।

अभिषेक दुबे बसिया गंगे की रिपोर्ट

राहतगढ– प्रदेश संगठन के आवाह्न पर पंचायत सचिव संघ एवं संयुक्त मोर्चा संघ दो दिन के अवकाश के बाद गुरूवार से अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गये है।
पहले संगठन के पदाधिकारियो ने दो दिन के सामूहिक अवकाश पर रहकर सरकार को अपनी मांगे पूरी करने का अल्टीमेटम दिया था, दो दिन के बाद जब इनकी कोई सुनवाई नही की गयी तो संघ द्वारा प्रदेशब्यापी अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल शुरू हो गयी।
सचिव संघ के साथ कई संघठन साथ मे हड़ताल पर है जिससे पंचायत विभाग के मनरेगा, आवास जैसे अनिवार्य काम ठप्प हो गये है। ग्रामीणो को चिन्ता होने लगी कि सरकार अगर इनकी ओर नही देगी तो ग्राम पंचायतो के काम और ज्यादा प्रभावित होंगे।
संयुक्त मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष साहबसिंह राजपूत का कहना है कि जब तक सरकार हमारी सातवें वेतनमान जैसी महत्वपूर्ण मांगे पूरी नही करती तब तक प्रत्येक दिवस सभी कर्मचारी जनपद पंचायत प्रांगण मे धरना प्रदर्शन जारी रखेंगें।
गुरूवार को जनपद सीईओ को ज्ञापन सौपकर धरना प्रदर्शन जारी रहा ,ज्ञापन सौंपने वालों मे साहबसिंह राजपूत,के पी लकड़ा,भानुसिंह,सुरवेन्द सिंह, राम मिलन सिंह अनिल सिंह,रामराज दुबे एवं बड़ी संख्या मे जनपद पंचायत के कर्मचारी,सचिव रोजगार सहायक उपस्थित रहें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!