दर्शना महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित साथिया सिनेमा परियोजना अंतर्गत सहयोगी आशा एवं ग्राम के साथिया को दिया उपहार, सभी में दिखा उत्साह।

राजेश यादव की रिपोर्ट

बक्सवाहा :- छतरपुर जिले में संचालित REC फाउंडेशन से वित्तीय सहायता प्राप्त एवं UNFPA के सहयोग से दर्शना महिला कल्याण समिति छतरपुर द्वारा संचालित साथिया सिनेमा कार्यक्रम के अंतगर्त आज दिनाँक 24-07-21 क़ो विकासखंड बक्सवाहा सेक्टर बम्होरी की आशा 13 एवं उनके 34 साथिया क़ो वाटर केम्पर 7.50 ली, फोल्डिंग छतरी, मास्क-2, सेनेटाइज़र- 100ML , अंग्रेजी डिक्सनरी 1000 पेज, केलकुलेटर-ओरिवा , टार्च- एवररेडी, जेमेट्री बॉक्स BSG, प्रदान किये गए ।
इस अवसर पर साथिया सिनेमा से ब्लॉक समन्वयक वर्षा राजा बुन्देला जी ने बताया कि आशा साथिया को प्रोत्साहन कर उपहार 23 जुलाई से 5 अगस्त तक वितरित किए जाएंगे। बक्सवाहा ब्लॉक में 112 ग्राम की 112 आशाओं व 252 साथियों को प्रोत्साहन उपहार वितरण किया जाएगा। आज बम्होरी सेक्टर में 13 आशा और 34 साथिया को प्रोत्साहन पुरुस्कार वितरित किया गया। पुरुस्कार वितरण पर आशा कार्यकर्ता और साथियों के चेहरे पर खुशी और उत्साह नजर आया जिस पर सभी आशाओं एवं साथियों ने साथिया सिनेमा और दर्शना महिला कल्याण समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस आयोजन पर संकुल समन्वयक ज्योति यादव एवं बम्होरी सेक्टर की समस्त आशा एवं सभी साथिया उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!