दलपतपुर में गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया।

भूमिका भास्कर संवाददाता शाहगढ़
दलपतपुर ( शाहगढ) : कोरोना बचाव के नियमो का पालन करते हुए आज गुरुपूर्णिमा के शुभावसर पर ग्राम दलपतपुर में गुरुपूर्णिमा बड़े हषोल्लास के साथ मनाई गई।श्री राजश्यामाजी व हमारे गुरुजी श्री आनंददास महाराजजी की श्री हरिकिशन राजबाई /श्री कुंजीलाल प्रेमबाई प्रणामी द्वारा आरती की गई।श्री राजश्यामाजी की असीम मेहेर से मकान उदघाटन पर मेहेर सागर पाठ का आयोजन हुआ और बाहर पधारे समस्त सुन्दरसाथजी का गजराजभारती,पूजा,उषा,उमा,खुशबु, मुस्कान(बन्दू बेटिबाई)द्वारा सम्मान किया गया और भोजन,वाणी और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।सेवा का कार्य राजकिशोर,नरेंद्र,राज,राहुल,अजय,सचिन।
