पावन अमृत वर्षायोग 2021 : धर्मनगरी जरुआ खेड़ा में चातुर्मास कलश स्थापना कार्यक्रम आयोजित।

प्रांशु जैन जरुआखेड़ा की रिपोर्ट
जरुआखेड़ा ( सागर) : परमपूज्य प्रात: स्मरणीय,श्रमण आचार्य भगवन १०८ श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के मंगल आशीष से परम् आज्ञानुवर्ती शिष्या * आर्यिका श्री 105 प्रशांतमति माता जी संसंघ का प्रशांत वर्षायोग2021* ब्रह्मचारी धीरज भैया राहतगढ़ सहयोग श्री प्रदीप कुमार नायक सुकुमाल कुमार मोदी का रहा“धर्म नगरी जरुआ खेड़ा” कार्यक्रम पहले बड़े बाबा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का चित्र का अनावरण किया गया ब्रह्मचारिणी बहनों के द्वारा दीप प्रज्वलन सकल दिगंबर जैन समाज के द्वारा आर्यिका श्री के समक्ष शास्त्र भेंट
साल भेंट किए गए शास्त्र भेंट श्री ताराचंद जी तुम चंदन जी खरगापुर श्री राजेंद्र कुमार जी सुनीता जैन खुरई श्री मुन्ना लाल जी मिलन कुमार जी श्रीमती ज्योति अरविंद कुमार लकी कुमार चातुर्मास कलश प्रथम सम्यक दर्शन लेने का सौभाग्य प्राप्त किया 1,31,000 राशि में कोमल चंद जी संजीव कुमार जी राजीव कुमार जी परिवार जरुआखेड़ा द्वितीय कलश सम्यक ज्ञान 75,000 की राशि में महेश कुमार जी दिनेश कुमार नितिन कुमार जी मोदी परिवार जरुआखेड़ा तृतीय कलश सम्यक चारित्र 61,000 की राशि फूलचंद्र जी रवि कुमार सोदिया आचार्य विद्यासागर कलश 55,000 संजय कुमार सरिल कुमार अनुज परिवार साधु परमेष्ठी कलश 51,000 महेंद्र कुमार जी विकास कुमार जी जरुआ खेड़ा सागर निवासी
एवं छोटे कलश 11000 की राशि श्री राकेश कुमार अध्यक्ष सकल दिगंबर जैन समाज देवेंद्र कुमार सेठ सुकुमाल ङेवङिया सुमित कुमार सौरभ कुमार सुनील कुमार सचिन जैन सेठ
आर्यिका श्री प्रशांत मति माताजी मंगल वाणी जरुआ खेड़ा जरुआ खेड़ा नहीं नाम चलता है लेकिन यहां की समाज बहुत बड़ी है यहां पर जब मैंने आकर जिनालय में दर्शन किए श्री 1008 मुनीसुव्रत नाथ भगवान की प्रतिमा मनमोहक यहां की समाज मैं उत्साह की लहर देखी इस प्रकार उद्बोधन आर्यिका श्री के मुखारविंद से दिया गया
