आखिर बड़ावदा में विपक्ष क्यो दिखा रहा तीखे तेवर ? जाने

IMG-20220824-WA0022.jpg

बड़ावदा में विपक्ष के तीखे तेवर —

-कांग्रेस सहित विपक्ष करेगा पदभार ग्रहण समारोह का बहिष्कार, अधिकारियों से की शिकायत
बड़ावदा।शिरीष सकलेचा
गुरुवार को नगर परिसद अध्यक्ष् कल्पना कुमावत अपना पदभार एक आयोजन के साथ लेने जा रही है लेकिन विपक्ष को यह आयोजन रास नही आ रहा है। उसका कहना है यह आयोजन सभो पार्षदो की सहमति से नही हो रहा है। प्रोटोकाल का भी उलंघन किया गया है।
उपाध्यक्ष रशिद पठान ने बताया कि
रतलाम जिला पंचायत में एडीएम एमएलआर को ज्ञापन दिया है। ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम चौहान जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा उपाध्यक्ष रशीद खां पठान पार्षद प्रतिनिधि श्यामलाल मालवीय पार्षद पदमा सुमित हिंगड़ पार्षद लखन डोडिया बड़ावदा शहर कांग्रेस आईटी सेल एवं सोशल मीडिया अध्यक्ष रोहित गोयल जनपद सदस्य विराम सिंह गुर्जर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। एसडीएम को भी शिकायत की गयी।
नेता प्रतिपक्ष पदमा हिंगड़ ने बताया कि नगर परिषद के कार्ड में उपाध्यक्ष का फोटो नही लगाकर राजनीतिक दुर्भावना जताई गई है कांग्रेसी पार्षदों से राय तक नहीं ली गई है जिसे हमने आक्रोश है हमने हमारी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की है कांग्रेस पार्टी ने इस आयोजन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
उधर आम आदमी के शाहरुख व स्नेहलता जायसवाल के भी विरोध करने की चर्चा है। पार्षद शाहरुख ने बताया कि आयोजन के बारे में हमें जानकारी नहीं दी गई यदि हमसे सलाह मशवरा किया जाता तो हम भी आयोजन में हमारी पार्टी के प्रभारी को आमंत्रित करते हैं। अतः हम आयोजन का बहिष्कार करेंगे।
नगर परिसद अध्यक्ष कल्पना कुमावत ने बताया कि विपक्षी दलों द्वारा बेवजह की राजनीति की जा रही है हमने किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं रखी है सभी को मिलजुल कर नगर के विकास का संकल्प लेना चाहिए। हमने तो कांग्रेसी विधायक को भी पूरा सम्मान दिया है। जिससे साफ झलकता है कि हम राजनीतिकरण में विश्वास नहीं रखते हैं। विपक्ष को जनता के जनादेश का सम्मान करना चाहिए।
नपा अधिकारी आरसी सिंदल से उनका अभिमत जाने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन लगातार कवरेज एरिया से बाहर बता रहा था।
इस तरह यह आयोजन यहाँ खासी चर्चा का विषय बन गया है। देखना यह आयोजन पक्ष विपक्ष के लिए कितना नफे नुकसान का होता है?बरहाल विपक्ष को शुरुआत में ही अपना तेवर दिखाने का मौका मिल गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!