नवी ग्राम पंचायत के चुका टोला में 134 लोगों का किया गया मलेरिया का जांच।
134 लोगों की गई मलेरिया की जांच
नव्ही के चुकाटोला में शिविर का आयोजन
विशाल महानंद बालाघाट- नव्ही के चुकाटोला में मलेरिया की जांच करने के लिए शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया।जिसमें 134 ग्रामीणों का चेकअप किया गया।इस संबंध में सेक्टर सुपरवाइजर दीपलता धारकर ने बताया कि बारिश का मौसम प्रारंभ होते ही वनांचल के गांवों में लोग मलेरिया बीमारी चपेट में आने लगते है।इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मलेरिया जांच शिविर लगाए जा रहे है।गुरुवार को 134 लोगों की जांच की गई।इनमें से किसी को मलेरिया नहीं पाया गया।उन्होंने बताया कि एक गांव में दो से तीन दिन तक शिविर लगाया जा रहा है।मलेरिया की जांच गांव-गांव में की जा रही है।इसीलिए एक जून से लगातार शिविर लगाए जा रहे है।चुकाटोला में शिविर में अाशा कार्यकर्ता देवंती धुर्वे सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।