पुलिस ने जब्त की तीन लाख रुपए की शराब, कार सवार सहित दो सेल्समैन गिरफ्तार, जांच की जद में ठेकेदार।

कटनी से राहुल उपाध्याय की रिपोर्ट
कटनी। कटनी में बेचने के लिए उमरिया जिले से शराब लाई गई थी, जिसे पुलिस टीम ने जब्त कर लिया है। जिस कार से शराब जब्त की गई है उसका चालक पुलिस को देखकर भाग गया। जबकि कार में सवार दूसरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने उमरिया जिले के अखड़ार शराब दुकान के दो सेल्समैनों को भी गिरफ्तार किया है। जबकि शराब दुकान ठेकेदार की भूमिका की इस पूरे मामले में जांच की जा रही है। पुलिस की राडार में शराब ठेकेदार भी है। फरार आरोपियों की तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। आरेापियों के संभावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक आईपीएस IPS मयंक अवस्थी ने कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
इस मामले में पुलिस ने कार में सवार बहोरीबंद थाना अंतर्गत नीमखेड़ा गांव निवासी अरुण कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शराब बल्लन तिवारी द्वारा मंगाई गई थी और शराब उमरिया जिले के अखड़ार से भेजी गई थी। पुलिस टीम ने अखड़ार की शराब दुकान में दबिश दी। पुलिस ने शराब दुकान के सेल्समैन रोहित गुप्ता और मनोज सिंह परिहार गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सेल्समैनों ने बताया कि बल्लन तिवारी के लिए ठेकेदार संतोष जायसवाल के कहने पर शराब भेजी गई थी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आरोपी बल्लन तिवारी, कुशल सिंह सहित अन्य फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
