सहडार के जंगल में बिछी थी जुएं की बिसात, पुलिस देख भागे जुआरी, पीछा कर 11 को पकड़ा, 59 हजार रुपए सहित 5 कार और 10 मोबाइल जब्त।

कटनी से राहुल उपाध्याय की रिपोर्ट

                                  कटनी। ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत शाहडार के जंगल में तिरपाल लगाकर तासपत्तों से हारजीत का दांव लगा रहे 11 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुआ खेल रहे करीब 11 लोग मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा मौके से 59 हजार 60 रुपए, पांच तास की गड्डी और पांच कार जब्त की गई हैं। 

पुलिस ने बताया कि ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत सहडार के जंगल में तिरपाल लगाकर जुआ खेल रहे जबलपुर जिले के सिहोरा निवासी वीरेन्द्र बर्मन, तरुण नामदेव, राहुल बर्मन, उमरिया जिले के चंदिया निवासी समशेर खान, राजेन्द्र चतुर्वेदी, लालपुर सिलौड़ी निवासी छेदीलाल, उमरियापान निवासी कृष्ण कुमार चौरसिया, यशवंत दाहिया, रोहित चौरसिया, पनागर निवासी युसुफ खान, खितौला निवासी छोटेलाल बर्मन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की दबिश के दौरान जुआ खेल रहे जुआरी वहां से भागने लगे। जिनमें से 11 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि 11 लोग मौके से भाग गए हैं। मौके से भागने वालों में उमरिया जिले के चंदिया निवासी सुनील तिवारी, मुकेश गुप्ता, राजेेश राय, बौरा काछी, अशोक अग्रवाल, कछारगांव निवासी ऋषभ जैन, सिहोरा निवासी अकबर खान, पनागर निवासी टिल्लू खान, उमरियापान निवासी राजुल चौरसिया, लालू गुप्ता, धुरेश्वर निवासी संजू गर्ग हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!