कनेरा नीखर हाई स्कूल में कुशुमलता कुर्मी रही टॉप पर।

IMG-20230525-WA0026.jpg

राहतगढ़ ब्लॉक के पीपरा संकुल अंतर्गत आने बाली हाई स्कूल कनेरा नीखर का परीक्षा परिणाम बेहद सफल रहा।
कनेरा नीखर हाई स्कूल से कुसुमलता पिता चंद्रभान कुर्मी कनेरा नीखर, हेमंत पिता जीवनलाल कुर्मी कनेरा नीखर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अभिराज पिता देवेंद्र सिंह ठाकुर बसिया गंगे ने दूसरा स्थान प्राप्त किया,सृष्टि पिता रणवीर सिंह ठाकुर खेरा सलैया ,मानसी बालमुकुंद उपाध्याय बसिया गंगे , भारती पिता राजकुमार रजक बसिया गंगे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
परीक्षा परिणाम के बाद हाई स्कूल के शिक्षक पदम सिंह कुर्मी ने बच्चो को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा की ये बच्चो की मेहनत का परिणाम है,बच्चो ने स्कूल का नाम रोशन कर अपना भविष्य मजबूत किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!