पन्ना : घुटेही ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार की जांच हो,नहीं तो होगा आंदोलन : अब्दुल रमजान चौहान
सचिन मिश्रा की रिपोर्ट
जांच में पारदर्शिता के लिए सचिव का किया जाए स्थानांतरण
पन्ना/मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल रमजान चौहान ने आज दिनांक को पन्ना कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर श्री मान जेपी धुर्वे को घुटेही ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच के लिए ज्ञापन दिया
ज्ञापन में उल्लेखित किया गया कि सचिव एवं सरपंच पति द्वारा घुटेही ग्राम पंचायत में विगत 7 वर्षों में किए गए समस्त कार्यों की जांच हो एवं मीडिया द्वारा घुटेही ग्राम पंचायत में सचिव द्वारा जो बीजादाई नाला से खिलसारी तक सुदूर सड़क मनरेगा से निर्माण होनी थी जिसमें मजदूरों को काम मिलना था पर वह कार्य जेसीबी मशीन द्वारा करवाया गया एवं 15 लाख की ग्रामीण सड़क बनाई जा रही एवं पूरी की पूरी राशि का बंदरबांट कर लिया गया स्थानीय निवासी रसूल मोहम्मद ने पत्रकारों के सामने रोड पर खड़े होकर कहा कि सुदूर सड़क का निर्माण जेसीबी मशीन द्वारा करवाया गया है
अब्दुल रमजान चौहान ने कहा की 38 लाख गौशाला के निर्माण में लगाई जा रही लोकल नदी की माटी को छानकर
घुटेही ग्राम पंचायत में सचिव एवं सरपंच पति द्वारा भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार कर दी गई है गौशाला निर्माण में अनियमितता सामने देखने को मिल रहे हैं इसमें जो कालम बनाए गए हैं वह गुणवत्ता विहीन है एवं उनसे बाहर लोहा दिख रहा है एवं जो निर्माण में बालू का उपयोग किया जा रहा है वह लोकल नदी की माटी को छानकर सीमेंट में मिलाकर छपाई की जा रही है
ऐसे ही घुटेही ही ग्राम पंचायत के ग्राम जनपुरा में बन रही सीसी रोड मैं भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसमें भी लोकल नदी की माटी को सीधे सीमेंट में मिलाकर रोड का निर्माण करवाया जा रहा है जिससे कुछ ही महीनों में रोड उखड़ जाएगी एवं रोड में बेस भी नहीं बनाया गया
अब्दुल रमजान चौहान ने माननीय कलेक्टर साहब के सामने कहां है कि स्टॉप डेम के जो काम पंचायत में हुए हैं उसकी विस्तृत जांच की जाए क्योंकि कुछ स्टॉप डेम कागजों पर ही बन गए हैं इसलिए घुटेही ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच हो इसके लिए सर्वप्रथम पंचायत में पदस्थ सचिव को किसी और दूसरी जहां स्थानांतरण किया जाए जिससे जांच में पारदर्शिता रह सके आगे अब्दुल रमजान चौहान ने कहा कि यदि घुटेही पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच नहीं हुई तो आंदोलन होगा और इसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इनका कहना है
जांच का आवेदन आया है किसी सक्षम अधिकारी से इसकी जांच करवाई जाएगी एवं जांच में जो दोषी होंगे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
अपर कलेक्टर
जे0पी0धुर्वे