आशीष जैन सागर / बंडा – विश्व स्तरीय महामारी कोरोना को समूल नष्ट करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार के निर्देशन व एसडीएम जितेंद्र पटेल के नेतृत्व में स्क्रीनिंग टीम के समन्वयक डी सी राय ने अपनी टीम के साथ मतदान केंद्र क्रमांक 138 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 में कोरोना वायरस का डोर टू डोर सर्वे किया। सर्वे टीम से रूबरू होते हुए दमोह लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद व वरिष्ट भाजपा नेता शिवराज भैया ने विश्व स्तर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रजापालन,देखरेख व नियंत्रण क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि वह दिन दूर नहीं,जब भारत,विश्व का नेतृत्व करेगा । स्क्रीनिंग जांच दल में डी सी राय,श्रीमती कुसुम अहिरवार दल प्रभारी,श्रीमती संगीता साहू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व गोपाल साहू आदि सम्मिलित थे।