मेरा सतना मेरा अभिमान इसलिए किया रक्तदान : ऋषभ सिंह

जयदेव विश्वकर्मा सतना 9584995363
सतना।। भाजयूमो के कार्यकर्ताओं ने आज सतना नगर मैं इस महामारी और आपदा काल मे रक्तदान कर एक संदेश दिया इस अवसर पर भाजयूमो जिला अध्यक्ष समेत कई भाजयूमो नेताओ और कार्यकर्ताओं ने अपना रक्त इस महामारी से जूझ रहे जनमानस के उत्तम स्वस्थ्य हेतु दिया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजयुमो ऋषभ सिंह जी ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इस विकट परिस्थितियों मैं अपना सर्वस्य समर्पण करने को तैयार है चाहे वो जिस माध्यम से हो आज हम इस जिले के अंदर ये संदेश देना चाहते है कि ये हमारी कर्मभूमि है और यहाँ निवासरत जनमानस हमारा परिवार और हम अपने परिवार के लिए जो कुछ भी हमारी छमता है हम सब कुछ इस महामारी से बचाने के लिए करने को तैयार है
आज यदि हमारे रक्त दान से किसी संक्रमित व्यक्ति की जान बचती है तो ये हमारा सौभग्य है हम आजदी की लड़ाई के बाद आज पुनः इस बीमारी से आजाद होने के लिए लड़ रहे है जिस प्रकार आजदी की लड़ाई मैं देश के युवाओ ने अपना बलिदान दिया था और हमारे देश को आजद अंग्रेजो की गुलामी से आजाद करवाया था ।हम युवा मोर्चा कार्यकर्ता रक्त की अंतिम बूंद तक इस लड़ाई मैं संगर्ष करेंगे जागरूकता फैलायेंगे और अपनी मातृभूमि को इस महामारी से मुक्त करवाने का प्रयास करेंगे
हम कार्यकर्ता हर माध्यम से चाहे वो मास्क लगाने के लिए जागरूकता हो, चाहे वो सोशल डिस्टनसिंग हो, चाहे बार बार हाथ धोने की प्रेरणा हो लोगो के बीच पंचायत स्तर पर कार्य कर रहे है । आज इस रक्त दान का उदेश्य ये है कि हमे इस बीमारी से डर कर मैदान छोड़ देने का नही बल्कि अपने नियम कायदे और कड़ाई से पालन कर एवं लोगो को करवा कर वाक्सिनशन के लिए जागरूक करना है
इस अवसर पर जिला महामंत्री सुनील मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष रोहित यादव, जिला सदस्य प्रतीक मिश्रा, अंकित तिवारी,

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!