बड़ावदा पुलिस को मिली सफलता 1 क्विंटल 32 किलो डोडा चूरा पकड़ा
बड़ावदा। शिरीष सकलेचा
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा जिले में मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया।
जिस पर अमल कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार एवं एसडीओपी रविंद्र बिलवाल के मार्गदर्शन में बड़ावदा पुलिस द्वारा दिनांक 24 -8-2022 को मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से मादक पदार्थ ले जाते हुए अली खान पिता रुख खान निवासी सुखेड़ा उम्र 32 वर्ष तथा दिलीप पिता राधेश्याम सोलंकी उम्र 26 वर्ष निवासी सुखेड़ा को बोलेरो पिकअप वाहन में 1 क्विंटल 32 किलो डोडा चुरा सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों पर 248/2022 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
आरोपियों से पूछताछ पर जप्त सुदा माल मोतीलाल पिता शंभू लाल यादव निपानिया सुखेड़ा से लाना बताया है। तथा ग्वालियर निवासी धीरज उर्फ राजू पिता बनवारी लाल शर्मा को देना बताया जा रहा है जल्द ही इस मामले में पुलिस ने तथ्यों का खुलासा करेगी।
जब सुदा माल की अनुमानित कीमत 2,64,000 बताई जा रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी मनोज जादोन, हंसराज पटीगर, एलेग्जेंडर राय, जयंतीलाल पाटीदार, महेश चंद्र मिश्रा, कमल गुर्जर हरदीप जाट महेश धाकड़ ब्रजकिशोर मौर्य, सैनिक शंकरलाल आदि।