देवरी में बेमौसम बारिश और ओले से मूंग की खेती को नुकसान।

प्रवीण पाठक देवरीकलाँ:- गौरझामर —-जहां एक तरफ कोरोना महामारी चल रही है वहीं दूसरी तरफ बेमौसम वारिस और ओले की मार से जूझ रहा है किसान गौरझामर क्षेत्र में इन दिनों मूंग की फसल को लेकर किसान अपने खेतों में मूंग की फसल काट रहे हैं जो खेतों में पड़ी हुई है फसल जिस पर पानी पड़ जाने से फसल खराब होने की चिंता सता रही है आखिरकार किसान करे तो क्या करें वही तेज बारिश के साथ तेज हवाओं से गौरझामर क्षेत्र में मडी ग्राम पंचायत के बेनी पिपरिया ग्राम में तेज हवाओं से सैकड़ों वर्ष पुराना नीम का पेड़ गिरा
