ईज ऑफ़ लिविंग इंडेक्स के सिटीजन परसेंप्शन सर्वे में अब तक सागर के 868 नागरिकों ने की भागीदारी।

आशीष कुमार जैन साग़र/7354469594

-आप भी लिंक या क्यूआर कोड के माध्यम से अपना फीडबैक देकर पा सकते हैं राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणपत्र
-जीवन की गुणवत्ता से जुड़े 17 वैकल्पिक प्रश्नों के जवाब दें और सागर को ईओएल सर्वे में अव्वल बनाएं

सागर। 30 नवंबर 2022

आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ईज ऑफ़ लिविंग इंडेक्स 2022 अंतर्गत सिटीजन परसेंप्शन सर्वे 9 नवंबर से 23 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन किया जा रहा है। इस सर्वे में 29 नवंबर तक सागर स्मार्ट सिटी के 868 नागरिकों ने ऑनलाइन लिंक https://eol2022.org/ के माध्यम से बहुमूल्य फीडबैक देकर अपना राष्ट्रीय स्तर का प्रमाणपत्र प्राप्त किया है। भारत सरकार द्वारा इस सर्वे के माध्यम से देश के विभिन्न शहरों में रहने वाले नागरिकों से कुछ प्रश्नों के जवाब चाहे गए हैं। जिनके प्राप्त उत्तरों के आधार पर मूल्यांकन कर शहर विकास के आवश्यक एवं बेहतर आयामों पर कार्य किया जा सकेगा। शहर में रहने की गुणवत्ता से जुड़े मूल क्षेत्रों पर आधारित इन प्रश्नों के उत्तर आप अपने अनुभव से देकर शहर की मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने में सहयोग कर सकते हैं और सागर को ईज आफ लिविंग इंडेक्स अंतर्गत सिटीजन परसेप्शन सर्वे 2022 में अव्वल बना सकते हैं।

वैकल्पिक प्रश्नोत्तरी में इन प्रश्नों के देना है जवाब

  • आप अपने शहर में कैसे आवागमन करते हैं?
  • क्या आप घर किराए पर लेते हैं या एक घर के मालिक हैं?
  • आप अपने घर में कितनी बार पावर आउटेज (बिजली कटौती) का सामना करते हैं?
  • आप अपने घर में पानी की आपूर्ति की उपलब्धता से कितने संतुष्ट हैं?
  • अपने घर में पानी की आपूर्ति की गुणवत्ता की दर(स्वच्छ पेयजल सप्लाई)
  • आपके शहर में हेल्थकेयर सेवाएं कितनी सस्ती हैं?
  • आपके शहर में हेल्थकेयर सेवाएं कितनी सुलभ हैं?
  • आप अपने शहर में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को कैसे रेट करते हैं?
  • आपके शहर में शिक्षा की सुविधाएं कितनी सस्ती हैं?
  • आपके शहर में शिक्षा की सुविधाएं कितनी सुलभ हैं?
  • आप अपने शहर में शिक्षा सुविधाओं की गुणवत्ता को कैसे रेट करते हैं?
  • अपने शहर में रोजगार के अवसर ढूंढना कितना आसान है?
  • आप अपने शहर में वायु प्रदूषण के स्तर को कैसे रेट करते हैं?
  • आप अपने शहर में स्वच्छता को कैसे रेट करते हैं?
  • क्या आपके शहर में पर्याप्त मनोरंजक सुविधाएं (पार्क, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, थियेटर/सिनेमा हॉल आदि) हैं?
  • अपने शहर में यात्रा करना कितना आसान है?
  • आप अपने शहर में कितना सुरक्षित महसूस करते हैं?
  • आप अपने शहर में रहने की लागत को कैसे रेट करेंगे?
  • अपने शहर में चलना कितना आसान है?
  • आप अपने नगरपालिका/नगर निगम के साथ अपनी बातचीत को कैसे रेट करेंगे?
  • आप किसी मित्र या किसी रिश्तेदार को रहने की जगह की तलाश में अपने शहर की सिफारिश कैसे करेंगे?

प्रत्येक नागरिक के जीवन में आसानी (ईज ऑफ़ लिविंग) के साथ बेहतर जीवन गुणवत्ता इस मिशन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आवासन एवं शहरी विकास विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित ईज ऑफ़ लिविंग इंडेक्स 2022 के सिटीजन परसेप्शन सर्वे में स्वास्थ्य, शिक्षा, जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति, एयरक्वालिटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, ओपन स्पेस आदि सुविधा क्षेत्रों को समाहित करते हुए लगभग 17 प्रश्नों के उत्तर रहवासियों से चाहे गए हैं। सागर रहने के लिए कैसा है इसका जवाब आपको देना है। इस हेतु आप लिंक https://eol2022.org/ या क़्यूआर कोड स्कैन कर अपना फीडबैक दे सकते हैं। आप अपना फीडबैक फॉर्म सबमिट करने के पश्चात तत्काल भारत सरकार द्वारा जारी अपना प्रमाणपत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं। ईज ऑफ़ लिविंग इंडेक्स सर्वे में सागर के नागरिक ऑफ़लाइन एवं ऑनलाइन फार्म के माध्यम से पूछे गए सवालों का जवाब देकर बता सकते हैं की हमारा शहर रहने के लिए कैसा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!