जनभागीदारी से बिलपांक में होगा क्या?

0
IMG_20220504_210157

IMG_20220504_210157


विरुपाक्ष महादेव मंदिर में काशी की तर्ज पर साढ़े तीन करोड़ की लागत से कारिडोर के निर्माण तैयारी
जनभागीदारी से होगी मिसाल कायम

मंदिर होगा भारत के पर्यटन नक्शे में शामिल

रतलाम/शिरीष सकलेचा
रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में बिलपांक के प्राचीन विरुपाक्ष महादेव मंदिर में काशी की तर्ज पर कारिडोर निर्माण की तैयारी की जा रही है। जिसकी लागत 3 करोड़ होगी।यह मंदिर भारत के पर्यटन नक्शे में सम्मिलित होगा। इसे लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम बिलपांक मंदिर परिसर में पहुंचे, वहां मौजूद ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना तथा अन्य ग्रामीणजनों से चर्चा कर योजना की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम सुश्री कृतिका भीमावद आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने ग्रामीणजनों को बताया कि मंदिर के कॉरिडोर निर्माण पर लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। समस्त राशि जनसहयोग से एकत्र होगी। विधायक दिलीप मकवाना ने भी विधायक निधि से राशि देने की बात कही। उपस्थित ग्रामीणजनों ने भी सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

कॉरिडोर निर्माण के लिए बिलपांक के सभी ग्रामीणवासियों ने प्रशासन को मंदिर क्षेत्र के विकास में पूर्ण सहयोग तथा अपने भवनों को स्वेच्छा से हटाकर कॉरिडोर निर्माण के लिए भूमि प्रदान की गई है। उक्त स्थानों के रहवासियों को गांव में ही अन्यत्र स्थान पर भूमि प्रदान की गई है। मंदिर परिसर क्षेत्र में भवनों के हटने से विरुपाक्ष मंदिर परिसर के छोटे मंदिरों की भव्यता देखी जा सकती है।
लगे हाथ विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा विरुपाक्ष महादेव मंदिर के आसपास के रहवासियों के लिए नवीन स्थान पर घरों के निर्माण हेतु भूमिपूजन भी किया गया।

Loading

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!