ज़िला पंचायत सीईओ ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण।
जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने किरनापुर एवं लांजी के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण……
भूमिका भास्कर बालाघाट- मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बालाघाट जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण अन्तर्गत जनपद पंचायत किरनापुर लांजी के मतदान केंद्रों का भ्रमण श्री विवेक कुमार सीईओ जिला पंचायत बालाघाट द्वारा किया गया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया जनपद पंचायत किरनापुर एवं लांजी के मतदान केंद्र सोनसराड,पौनी, कोसमारा,रानककोडी,जामड़ीमेटा, एवं भानेगांव आदि के भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत किरनापुर सीईओ श्रीमती श्रुति चौधरी भी उपस्थित रही