अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल जिला टोली एवं तहसील टोली बैठक सम्पन्न हुई।

राजपाल यादव बनखेड़ी – राष्ट्रीय बजरंग दल की तहसील बनखेड़ी के राम जानकी मंदिर मे बैठक रखी गई जिसमें विभाग अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,जिला अध्यक्ष आदेश जाबरे ने सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया, राजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि लव जिहाद दिनो दिन बढ़ते जा रहे है ऐसे कृतो पर सरकार को गंभीरता से रोक लगानी चाहिए और राष्ट्रीय बजरंग दल महाभर्ती अभियान के विषय मे सभी कार्यकर्ताओं समझाया और आदेश जावरे ने बताया कि प्रत्येक सनातनी हिन्दू को शस्त्र एवं शास्त्र की जानकारी होनी चाहिए अन्याय एवं अधर्म को रखने के लिए, देश,धर्म, संस्कृति,सनातन,मठ-मंदिरो,की रक्षा के लिए शस्त्र एवं शास्त्र बहुत महत्त्वपूर्ण है आदेश जावरे ने बताया कि मार्च के महीने में ही त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें जिला के हजारों नये बजरंगी एवं दुर्गावाहिनी की वहने धर्म रक्षा के लिए त्रिशूल दीक्षा एवं सदस्यता लेगे,आदेश जावरे ने त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम के प्रभारी जिला कोषाध्यक्ष त्रिभुवन कुशवाहा जी को बनाया गया एवं जिले के दायित्वान अधिकारियों को तहसील प्रभारी बनाए जिसमे जिला उपाध्यक्ष राहुल राय, विनोद गुर्जर जी को तहसील पिपरिया,जिला गौ रक्षा प्रमुख कपिल राजपूत जी को तहसील सोहागपुर, जिला महासचिव दीपेश पटेल को तहसील सेमरी,हिन्दू अधिवक्ता फोरम के अध्यक्ष प्रमोद गोलिए एवं आदेश जावरे को तहसील पचमढ़ी प्रभारी बनाया गया बैठक मे तहसील अध्यक्ष सतीश सराठे, महामंत्री गोलू कुशवाहा,उपाध्यक्ष मनोहर पटेल,राहुल कुशवाहा, नामदेव जी,जागेश बेलवशी, रितिक राय,मोहन विश्वकर्मा, पिपरिया अध्यक्ष किशन यादव,करिया भैया,अर्जुन सिंह,लक्ष्मण शर्मा,शिवम ठाकुर, सचिव नीरज पठारिया, बनखेड़ी नगर,दहलवाड़ा कला,पीपरपानी,डूमर,सलैया,अन्हाई,रिछेडा,गुदर‌ई,बाचाबानी,पलिया पिपरिया, पिपरिया,हथवास,जमाडा,चदेरी के सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!