सागर में कोरोना का कोई भी पॉजीटिव मरीज नहीं


भूमिका भास्कर संवाददाता सागर —
जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग की प्रभावी कार्यवाही जारी है। सीएमएचओ डा.एमएस सागर ने बताया कि आज एक अप्रैल की तिथि में सागर में कोरोना का कोई भी पॉजीटिव मरीज नहीं है। कुल पाजिटिव मरीज – 0, कुल संदिग्ध मरीज – 5 ,आज तक लिये गये कुल सेम्पल – 5, रिपोर्ट प्राप्त – 5 ,रिपोर्ट परिणाम – 3 निगेटिव , रिपोर्ट अमान्य – 2, जिले में विदेश यात्रीयो की कुल संख्या – 137, की गई कार्यवाही – सभी क्वारनटीन स्थिति – सभी समान्य, क्वारनटीन समय से बाहर आने वाले स्वस्थ्य लोगो की संख्या – 3047 ,अन्य राज्यों से पलायन लोगो की संख्या – 13828 ,की गई कार्यवाही – सभी को क्वारनटीन स्थिति – सभी समान्य, आर . आर . टी , सब . आर . आर . टी . एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है । 4 चेक प्वाइन्ट एवं 2 रेल्वे स्टेशन लगातार निगरानी रखी जा रही है ।