मामा के घर से लापता बहनों को पुलिस ने 48 घंटो में खोजा।

खोजने में टीम प्रभारी उपनिरीक्षक महिला हेल्प डेस्क वर्षा धाकड़ की रही विशेष भूमिका

पिपरिया, ग्राम मुड़ियाखेड़ी से दो दिन पहले लापता दो सगी बहनों को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खोज लिया। नगर के निकट ग्राम मुड़ियाखेड़ी निवासी हरीशचद चौधरी द्वारा मंगलवारा थाना में दो सगी भांजियो की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, मामले की गंभीरता को देख वरिष्ट अधिकारियों ने टीम गठित की गई जिसमे महिला हेल्प डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक वर्षा धाकड़ को टीम प्रभारी बनाया गया साथ ही साथ आरक्षक अजमेर सिंह,शाजिद अली, कविता चौधरी की टीम में लिया गया। टीम प्रभारी उपनिरीक्षक वर्षा धाकड व उनकी टीम द्वारा थाना प्रभारी अजय तिवारी के मार्गदर्शन मे सायवर सेल की मदद से दोनो गुमशुदा बालिकाओं को भोपाल से 48 घण्टे खोज लिया। इस पूरे मामले में महिला हेल्प डेस्क की उपनिरीक्षक वर्षा धाकड़, आरक्षक अजमेर सिंह, साजिद अली के साथ महिला आरक्षक कविता चौधरी की अहम भूमिका रही। जिसके बहुत कम समय मे दोनों लड़कियों को खोज परिजनों को सौप दिया गया।

इनका कहना है

21 वर्षीय लडकी के बयान के अनुसार परिवार वालो ने हमारी पढ़ाई बंद कर शादी का दबाव डाल रहे थे, भाई के घरेलू तानों से परेशान होकर जॉब करने के उद्देश्य घर छोड़ने का निर्णय लिया था, वही देखा जाए तो बड़ी लड़की के साथ उसकी 17 वर्षीय छोटी बहन भी थी ,यह बात चिंताजनक थी, निर्णय उचित नहीं कहा जा सकता। बहरहाल इस पूरे घटनाक्रम में दोनों बच्चियां सुरक्षित मिल गई है। परिजनों को अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर बच्चियों की शिक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए, ताकि उनका भविष्य बेहतर बन सके।

वर्षा धाकड़
उपनिरीक्षक महिला हेल्प डेस्क

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!