स्टॉप डेम मे नहाते समय डूबने से मौत।
स्टाप डेम में नहाते समय एक व्यक्ति की मौत
भूमिका भास्कर बालाघाट- गढ़ी थाना के ग्राम पटेलटोला स्टाप डेम में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई।पुलिस ने सूचना मिलने पर काशीराम पिता काशीराम पिता गौथर विश्वकर्मा 35 वर्ष ग्राम भंडारपुर थाना मलाजखंड निवासी का शव बरामद किया।पुलिस ने बताया कि काशीराम विश्वकर्मा परिवार के साथ खेती मजदूरी करता था।जिसका ससुराल गढ़ी पटेलटोला का है।29 जून को काशीराम अपने गांव के नान्हूलाल मर्सकोले के साथ अपने ससुराल पटेलटोला आया था।30 जून को सुबह नौ बजे काशीराम विश्वकर्मा, नान्हूलाल मर्सकोले के साथ ग्राम समीप स्टाप डेम में नहाने के लिए आए थे और दोनों नहा रहे थे।उसी दौरान काशीराम स्टाप डेम के गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया।पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप मर्ग कायम किया है।