टीकाराम साहू बंडा – देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते दान राशि मास्क एवं भोजन राहत साम्रग्री देने की होड लगी है बंडा में नगर की ग्रहिणी महिलाएं भी पीछे नही है लम्वरदार परिवार से हेमलता लोधी ने अपने पति स्वर्गीय मुन्ना लम्वरदार की स्मृति मे 25 हजार रूपये का चेक एस डी एम जितेन्द कुमार पटैल को सौपा वही सर्वोदय महिला मंडल की सदस्यों ने भी 5000 की राशि दान राशि प्रदान की है।
सर्वोदय महिला मंडल ने 200 मास्क व 5000 रूपये की राशि नायव तहसीलदार रितु जैन को सोपी
भगवान महावीर जयती के पावन पर्व अवसर पर जैन समुदाय के लोगो ने अपने ही घरो मे दीप जलाये थाली बजाई वही सर्वोदय महिला मंडल की महिलाओं ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने निजी खर्च कटौती कर 200 मास्क तैयार कराये एव 5000 रूपये की राशि प्रधानमंंत्री राहतकोष के लिये नायव तहसीलदार रितु जैन को सोपी । महिला मण्डल सदस्य साधना जैन ने कहा कि हम लोगो ने नायव तहसीलदार रितु जैन की प्रेरणा से यह कार्य किया है और आगे भी करते रहेगे । इस अवसर पर भापा के पूर्व नगर मण्डल अध्यक्ष उमेश जैन पटारी ने कहा कि जबकि सम्पूर्ण विश्व मे कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है इस से हमारा भारत देश भी अछूता नही रहा है। उन्होने लोगो से आहवान किया भगवान महावीर स्वामी के सदेश जियो और जीने दो को आत्मसात करे