वार्डों में सर्वे कर नागरिकों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और स्कैनिंग उपरांत मेडिकल किट दी।
बनखेड़ी. जिला कलेक्टर होशंगाबाद के प्राप्त आदेश अनुसार नगर परिषद द्वारा नगर में नागरिकों के स्वास्थ्य की जानकारी और स्कैनिंग हेतु दो दलों का प्राथमिक गठन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को उक्त दल . में शामिल किया गया है। शुक्रवार को नगर परिषद के अमले ने नगर के वार्ड क्रमांक 10 और 13 में लगभग 100 से अधिक मकानों का सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान नागरिकों को स्कैनिंग कौ गई एवं बीमार व्यक्तियों कौ जानकारी ली गई। साथ ही ऑकसोमीटर से लेवल की जांच कराई गई है तथा जिस व्यक्ति में बीमारी के लक्षण पाए गये, उनको मेडिकल किट दी जाती है। उक्त स्वास्थ्य की जांच एएनएम कार्यकर्ताओं ने की और नगर परिषद के दल के साथ अन्य नागरिक एवं आशा कार्यकर्ताओं के साथ की गई। वहीं कोविड.19 से संबंधित मरीजों के लिए निकाय द्वारा शासन के निर्देशानुसार मस्जिद चौराहे पर कोरोना सहायता केंद्र वार्ड नंबर 6,7,8,10,13 के नागरिकों के लिए बनाया गया है। इस दौरान सीएमओ संतोष रघुवंषी और आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम कार्यकर्ता सहित परिषद का अमला शामिल रहा।