तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत।

भूमिका भास्कर सिंगरौली
ब्यूरो रिपोर्ट दीपचंद्र साकेत
?9755330297

सिंगरौली – इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले इससे जहां पर एक ही परिवार की तीन बच्चियों की तालाब में डूबने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई पूरा घटनाक्रम बैढन थाने के बरहपान गांव का बताया जा रहा है

मिली जानकारी के मुताबिक गोभा चौकी अंतर्गत आने वाले बरहपान गांव में अशोक गुर्जर की तीन बेटियां दोपहर तालाब में नहाने के लिए गई थी और वहीं उनकी जल समाधि हो गई काफी देर तक बच्चियां जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की इस दौरान तीनों सगी बहनों की जिनकी उम्र 9 साल 10 साल और 12 साल बताई जा रही है तीनों के शव तालाब में मिले स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंच कर शवो को अंतिम परीक्षण के लिए बैढन भेजा है

स्थानीय लोग बताते हैं कि कल हुई बारिश की वजह से तालाब का जलस्तर बढ़ गया जिससे मासूम बच्चियां समझ नहीं पाई और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!