केसली में लापता हुई 7 वर्षीय बालिका का मिला कंकाल,पुलिस जांच में जुटी।

ब्रजेश रजक की रिपोर्ट
पुलिस थाना केसली अंर्तगत निवारी खुर्द ग्राम की एक लापता बच्ची का कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई बच्ची करीब 7 दिन से लापता हुई थी निवारी खुर्द में रहने वाली 7 वर्षीय आरूषी की लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई थी सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने तलाश की तो ग्राम के पास ही उसका कंकाल मिला शव देखने पर स्पस्ट हो रहा है कि गड्ढे में बोरी सहित शव को जानवरों द्वारा बाहर खीच लिया है शरीर का आधा हिस्सा कुछ दूर झाड़ियों में मिला है कपडे़ चप्पल आदि सामान से पहचान की गई है
ए.एस.पी विक्रम सिंह का कहना है कि गुम हुई बच्ची के परिजनों से शिकायत कराई थी जिस शिकायत को दर्ज कर टीम गठित कर जाँच पड़ताल की जा रही की कि कल दोपहर 2 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि एक क्षतिग्रस्त एक शव घर के नजदीक पड़ा हुआ टीम द्वारा स्थल पर पहुँच कर जाँच पड़ताल की जा रही और पूँछताछ लगातार जारी है जल्द इस मामला का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
बाइट बिक्रम सिंह ए एसपी
