फसल बीमा अवधि बढ़ाने एवं उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन।

रिपोर्टर —भुमिका भास्कर के लिए बापुलाल डांगी की रिपोर्ट
9669610258
क्षेत्रीय विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया के निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष जीवनशर्मा, मंडल महामंत्री देवीलाल सिसोदिया पप्पू पाटीदार के नेतृत्व में कलेक्टर श्री मनोज पुष्प को फसल बीमा अवधि बढ़ाने एवं उचित मुआवजा दिलाने को लेकर आवेदन देकर अवगत कराया।
लोकेशन— मंदसौर
खरीफ की फसल में अफलन एवं पीला मोजक पीलापन से जो नष्ट हुई फसल आकलन करने एवं फसल बीमा की अवधि बढ़ाने को लेकर धुंधडका क्षेत्र के सभी किसानों के साथ मिलकर माननीय जिला कलेक्टर महोदय को किसानों की समस्या को अवगत कराया एवं आवेदन दिया तुरंत जिला कलेक्टर महोदय ने संबंधित अधिकारी को सूचित किया एवं निर्देशित करे।
इस अवसर पर धुंधडका मंडल अध्यक्ष जीवन शर्मा वरिष्ठ नेता हीरा लाल धाकड़ मंडल महामंत्री देवीलाल सिसोदिया, पप्पू पाटीदार युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेश धाकड़, रघुनाथ सिंह चंद्रावत, पुष्कर बैरागी बिहारी गोयल, राजेश राठौड़ कैलाश मालवीय, प्रकाश चंद पाटीदार, दशरथ पाटीदार, भेरूलाल टेलर, डॉ दिलीप त्रिवेदी, सोहन कलमा, जीतू शर्मा आदि कार्यकर्ता एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।
